फतेहपुर जिले के खागा तहसील के अन्तर्गत ग्राम भानपुर मजरे इरादतपुर चर्तुभुजपुर गाँव में आज 25 दिसम्बर 2023 को वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी का जन्म दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वक्ताओं के अनुसार वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी का इतिहास बहुत ही वीर और शक्तिशाली राजा थे। महाराजा बिजली पासी का साम्राज्य भारत के पूरे अवध में फैला था इनके पास बारह किले थे। राजा जयचंद ने कभी भी महाराजा बिजली पासी से विजय प्राप्त नहीं कर पाये। आल्हा में एक प्रसंग आता है कि आल्हा ऊदल ने गांजर में 3 महीने 13 दिन की लडी थी जिसमें आल्हा के दोनों साले जोगा और भोगा मारे गए थे, वह लड़ाई महाराजा बिजली पासी से ही हुई। महाराजा बिजली पासी का लोहा अंग्रेज भी मानते थे महाराजा बिजली पासी अंग्रेजों की गुलामी कभी स्वाविकार नहीं किया । पासी समाज के राजाओं का इतिहास बहुत ही बहादुरी और शक्तिशाली था। इस कार्यक्रम के दौरान बिराहा संगीत का भी प्रोग्राम किया गया जिसमें गायक कलाकार के रूप में गुड़िया रानी, बैजनाथ पासी ने अपने मधुर वाणी से जनता को खुश किया।
इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक:- श्रीमती नीलम पासी पत्नी विनोद कुमार पासी (ग्राम प्रधान इरादतपुर चर्तुभुजपुर)
इस कार्यक्रम के संयोजक:- प्रेमचंद कैथल, राजकरण कैथल, और मुख्य अतिथि:- अजय भारती जी (भरवारी,) सिपाही लाल यादव जी ( पूर्व प्रधानाचार्य सुखदेव इंटर कॉलेज खागा )
वशिष्ट अतिथि:- रामराज जी, अखिलेश मौर्या जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,रामनारायण मौर्य, सीताराम गौतम, बाबूलाल जगतेज पूर्व ब्लॉक प्रमुख, नीरज पासी जिला अध्यक्ष बसपा फतेहपुर,
मुख्य वक्ता:-डॉक्टर अरुण केसर, डा. अतुल पासी, गया प्रसाद पासी प्रधानाचार्य, विनोद कुमार पासी ग्राम प्रधान, महेंद्र गौतम जी, हीरालाल जी सहायक अध्यापक, डा. महेंद्र वर्मा जी, सुभाषचंद्र सरोज
आये हुये सम्मानित महानभाव:- प्रेम पासी पूर्व प्रधान, दिव्य लता जी, हृदयराम पासी बैंक मैनेजर, गुड्डू गौतम, सुनील गौतम, विमल गौतम, सुभाष चंद्र सरोज, मोहनलाल पासी,कुलदीप सैनी,
सर्वेश कुमार पासी, जितेन्द्र कुमार पासी आदि लोग सहित ग्रामींंणचल से आये हुये हजारों लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here