बाराबंकी: विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू ने शुरु किया धरना, पेंशन, छुट्टा मवेशी समेत उठाए यह गंभीर मुद्दे…
फतेहपुर, बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियत टिकैत गुट द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। किसान कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जायेगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
मंगलवार को भाकियू के पदाधिकारी भारी संख्या में कार्यकर्ता के साथ तहसील परिसर में एकत्रित हुए,और नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। ब्लाॅक अध्यक्ष बाबादीन ने कहा कि गरीब किसान, मजदूर चीटी से हाथी तक पेट भरने वाला किसान स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कमीशन घोरी के चलते गांवाें का किसान तहसीलों व थानों के चक्कर काट रहा है।
छुट्टा मवेशियों के कारण इस कडाके की ठंड में किसान रत जगा कर रहे हैं, अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। विधवा, वृद्वा पेंशन व किसान सम्मान निधि अपात्र लोगों की दी जा रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारा है। समय से बिल न निकालने की वजह से अधिक बिल देना पड़ रहा है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर किसान धरने पर बैठै हुए है।