ऐरायां/फतेहपुर,25 फरवरी
जाने माने क्रिकेटर सैयद तौसीफ वॉटसन की अगुवई में ऐरायां मशायख स्थित नाज ग्राउंड में ऐरायां लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टुमरू इलेवन खागा ने अफोई को आसानी से हरा दिया।खागा की ओर से मैन ऑफ द सीरीज तालिब अब्बास ने न केवल 38 रनों का योगदान किया बल्कि अपनी बोलिंग से कहर ढाते हुए चार शानदार विकेट लिए और एक खिलाड़ी को आउट कराया।विजेता टीम के कप्तान आशू खान तथा रनर टीम के कप्तान मो.आजम को ट्रॉफी एवं प्रोत्साहन राशि मुख्य अतिथि प्रधान ऐरायां सादात फरमान-उल-हक ने प्रदान किया।मैन ऑफ द सीरीज को रेंजर साइकिल अंकित मोबाइल शॉप अल्लीपुर के अंकित मोदी तथा विनर ट्रॉफी करिश्मा ज्वेलर्स राजकुमार सोनी की ओर से रहा।अंपायर शादाब हुसैन जैदी,मोईन टिकरी,कॉमेंटेटर आफताब पैगंबरपुर,फरीद बाबा टिकरी तथा स्कोरर अकरम रहे।क्लिप्स वर्ल्ड यूट्यूब चैनल ने खेल का सीधा प्रसारण किया गया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए खागा ने 189 रन बनाए।ओपनर नीटू का अर्ध शतक तथा अंकुर ने 48 रन की ओपनिंग पारी खेल कर 103 रन ठोक डाले।जैद खान ने ब्रेक थ्रू दिलाया।बाकी आने वाले बैट्समैन कोई खास रंग नहीं दिखा सके लेकिन लास्ट में तालिब ने 38 ठोक डाले।अफोई को 11.75 के रन रेट से 189 रन बनाने का लक्ष्य दिया।जवाब में अफोई टीम का ओपनर पहले ही गेंद पर आउट हो गया।जैद खान ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दानवीर के शिकार हो गए।ओसामा भी जीरो पर चले गए।तालिब अब्बास हैट्रिक पर थे लेकिन इरफान ने गेंद खेल दी किंतु थोड़ी देर में ही सुमित कुमार ने हैरतअंगेज तरीके से कैच लपक कर आउट कर दिया।लवीश कौशल ने छक्के जड़ना तो शुरू किया लेकिन वे भी जल्द तालिब के शिकार हुए।इस प्रकार पूरी टीम 14 वें ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
बेस्ट बॉलर तालिब तथा शतकवीर शिवम को अल्फा स्पोर्ट्स के शोएब साबिर,कानपुर जूता सेलर इरफान,मैन ऑफ द मैच जैदी ट्रेडर्स, रनर ट्रॉफी मोहम्मद कैफ सिमनानी ट्रेवल्स खागा,सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच के अवार्ड हसन मोबाइल एवं जैदी ट्रेडर्स की ओर से दिए गए।सुमाइल फिश कंपनी मो.वासे लाला भाई,शहंशाह आब्दी पत्रकार,गणेश बिहार कालोनी आदि की ओर से टूर्नामेंट को सहयोग किया गया।यासीन मुस्तफा,शीबू भाई,मो.सफी,मोनिस,लईक,अल्तमश,तौसीफ,नूरूल शाकिर,जावेद वीरू,अकरम,ईशू मोहम्मद,इरफान आदिल,आसिफ,महफूज ताजीम हुसैन आयोजक मंडल में रहे।विशेष लोगों में जज्बी भाई ,अतुल मौर्य मुअज्जम,सजीवन मौर्य,कमाल खान, अब्दुल्ला,हमीद चचा,यासीन,शाह आलम,उबैद भाई, सै.अली नजीर आदि रहे।