विप्लवी ने असिस्टेंट कमिश्नर बन बढ़ाया मां-बाप का मान
फतेहपुर जिले के कीर्ति खेड़ा गांव की रहने वाली विप्लवी सिंह चौहान पुत्री श्री अतुल सिंह चौहान असिस्टेंट कमिश्नर प्रोविडेंट फंड की परीक्षा उत्तीर्ण की है, बेटी की सफलता में मां-बाप का सीना खुशी से चौड़ा हो गया है, ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली विप्लवी ने अपनी सफलता का लोहा मानवाते हुई लड़कियों को समाज में आगे बढ़ने का एक संदेश भी दिया है, विप्लवी ने इस बात को सच साबित कर दिया कि अगर हौसलों में उड़ान होती है तो आसमान भी छोटा लगने लगता है, परीक्षा में 108वीं रैंक हासिल करने वाली विप्लवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और सगे संबंधियों को दिया है