सिरौली गौसपुर संवादाता हस्सान रज़ा

बाराबंकी क्षेत्र के सहादतगंज में कलश यात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा शिवाला शाहिद मर्द बाबा के आस्ताने से महिलाओं ने कलश लेकर गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली जिसमें महिलाओं समेत हर व्यक्ति इस कलश यात्रा में शामिल हुए यह कलश यात्रा अनूपगंज में गुजरी जिसको हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए मिसबाहुद्दीन अंसारी और उनके सहयोगी दोस्तों ने मिलकर इस कलश यात्रा में आए हुए लोगों को गमछा देकर और प्रसाद के रूप में लय्या बांटकर स्वागत किया फिर यह कलश यात्रा दुर्गा रोड होते हुए कल्याणी नदी पर पहुंची कल्याणी नदी से कलश में जल भरकर वापसी होते हुए उसी दरगाह शरीफ पर आकर यह कलश यात्रा समाप्त हुई इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से मौजूद रहे संस्थापक विजय कुमार वर्मा,राम सजीवन यादव, प्रमोद कुमार,प्रधान रमेश,मनोज वर्मा,अनिल विश्वकर्मा,आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे तो वही सभी कलश यात्रियों को गमछा पहनकर स्वागत करने वाले कलश यात्रा सहयोगी मिसबाहुद्दीन,अहमदद्दीन,अली मोहम्मद,मोहम्मद कलाम,राहत हुसैन,ताजुद्दीन,अशफाक,शब्बीर,वहीद,शुभम अवस्थी,कृष्ण गुप्ता, अवधेश द्विवेदी,दिलीप दीक्षित, आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here