डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के ग्रह जनपद कौशाम्बी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (बारा) में समय पर नहीं आ रहे डियुटी पर डॉक्टर
कौशाम्बी__ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली (बारा) में डॉक्टरों की लापरवाही बरतने का एक बार फिर मामला सामने आया एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कौशाम्बी में जन सभा को सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हैं वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली (बारा) में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व डॉक्टर करते हैं डियुटी में लापरवाही समय से नहीं पहुंचते हैं डियुटी डॉक्टर (OPD. महिला Office ) (पैथोलॉजी कक्ष) ( दन्त चिकित्सक कक्ष) में बुधवार को सुबह 08:11AM. तक ताला लटकता मिला है सरकार द्वारा जिन्हें समय समय पर मोटी रकम तनख्वाह के रूप में दिया जा रहा है वो अपनी जिम्मेदारियों से भटक रहे हैं अब देखना यह होगा कि क्या कौशाम्बी CMO इस ओर ध्यान देंगे या फिर इसी तरह खुलेआम सरकार की नितियों पर पानी फेरते रहेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली (बारा) में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आखिर कब होगी इन पर कार्यवाही सरकार की नितियों पर पानी फेरने वाले स्वास्थ्य कर्मी व डाक्टरों पर सबसे बड़ा सवाल जांच का है विषय
पत्रकार दीपू कुमार कौशाम्बी
✍🏻 मो.8840421975