खखरेरु फतेहपुर धाता थाना क्षेत्र की एक महिला ने रक्षपालपुर के पैथालोजी संचालक पर इलाज करने के बहाने जबरजस्ती बलात्कार करने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र की एक महिला ने समय लगभग तीन बजे अपने पति के साथ खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर के पुष्पांजलि पैथोलॉजी में इलाज कराने आयी थी महिला का पति पैसा निकालने सहज जन सेवा केन्द्र रक्षपालपुर में गया था इसी बीच पैथोलॉजी संचालक शैलैन्द्र सिंह इलाज करने के बहाने महिला के साथ जबरजस्ती मुंह दबाकर बलात्कार करने लगा महिला के पति के उसी समय पैथोलॉजी में आ जाने पर पैथोलॉजी संचालक जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की करते हुए मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी देने लगा इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर 376 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here