फतेहपुर/खागा आज दिनांक 02,06,2023 को वादी विपिन कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी नया पुरवा मजरे हरदो थाना खागा जनपद फतेहपुर मो0नं07755033724 उपस्थित थाना आकर बताया कि उसकी बहन कु0 जलसा पुत्री शिव सिंह निवासी नया पुरवा मजरे हरदो थाना खागा जनपद फतेहपुर उम्र करीब 16 वर्ष तथा उसकी रिश्ते की मौसी नीलम पुत्री राम नजर सिंह निवासी रामपुर आफ़ोई थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर जो दिनांक 01,06,2023 को ग्राम नया पुरवा तिलक समारोह में सम्मिलित होने के पश्चात समय करीब रात्रि 8:00 बजे दोनों साथ में चली गई थी प्राप्त सूचना तहरीर के अनुसार थाना खागा में मु0अ0सं0=197 /2023 धारा 363, 366 आईपीसी बनाम अज्ञात आज दिनांक 02,06 ,2023 को समय 14:18 बजे पंजीकृत किया गया तलाश करने के दौरान मां अन्नपूर्णा फिलिंग स्टेशन वहद ग्राम कटोघन के पास जीटी रोड से दक्षिण दिशा में करीब 20 मीटर झाड़ी के अंदर दोनों गुमशुदा /अपहर्ता कु0 जलसा एवं कु0नीलम का शव बरामद हुआ है मौके पर वादी मुकदमा व परिवार जन ने आकर पहचान कर शिनाख्त कर ली गई है घटनास्थल पर उच्च अधिकारी गण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ,क्षेत्राधिकारी महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक खागा मय फोर्स के मौजूद हैं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here