ACPCR में समस्या ग्रस्त सैकड़ों बच्चों को बेंच शिविर ने दी राहत

प्रीति भारद्वाज सदस्य आयोग द्वारा बाल अधिकार रथ को झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

हथगाव/राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के नेतृत्व में हथगांम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेंच कैंप आयोजित हुआ जहां 18 वर्ष तक के बच्चों से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा,पोषण,शोषण,बाल श्रम आदि समस्याओं का निराकरण किया गया साथ ही विभिन्न विभागों के कैंप लगाए गएं इस दौरान आयोग की सदस्या श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल द्वारा उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी के साथ लगभग 200 के ऊपर संख्या में बच्चों से उनकी समस्या सुन तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गएं साथ ही निराकरण के तत्काल बाद रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी देने के निर्देश दिए गए इस दौरान बच्चों को जारी की गई योजनाओं को लेकर जानकारी दी गई।कैंप के दौरान मौके पर ही विकलांग सर्टिफिकेट,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड,बैंक में खाता खोलने को लेकर होने वाली समस्याओं व जिन बच्चों के खातों में ड्रेस की धनराशि नहीं आई उसका संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए गए। आपको बतादें आकांक्षी ब्लांक होने के कारण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के द्वारा कैंप आयोजित हुई जहां पहली बार बेंच लगाकर विभिन्न विधालयों एवं कैंप कार्यक्रम के दौरान आएं ग्रामीणों व बच्चों की सुनवाई कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गएं।वहीं आयोग के परामर्शदाता कल्पेंद्र परमार आयोजक के रूप में ब्यवस्था प्रमुख रहे।मुख्य अतिथि द्वारा बाल अधिकार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मंच पर एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप,सीएमओ डाक्टर अशोक कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि राजेश कटियार,सी डब्लू एस के अध्यक्ष राजेंद्र साहू बाल सुनवाई के दौरान आयोग के कार्यक्रम में शुभ चिंतक के रूप में मौजूद रहें।इस दौरान जिला प्रोफेसर अधिकारी रिशांत कुमार श्रीवास्तव,परीक्षा अधिकारी धीरेंद्र अवस्थी,खंड विकास अधिकारी एस एन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक अनुपम सिंह, सीएचसी अधीक्षक अमित चौरसिया,खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह,डेंटल डाक्टर नीरज श्रीवास्तव, डाक्टर राकेश सिंह, डाक्टर चंद्रा, डाक्टर जितेंद्र कुमार,चीफ राम अवतार गौतम, डाक्टर राव सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here