कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार माली का अनुकंपा के आधार पर मेरठ जनपद में ट्रांसफर कर दिया गया है उनका स्थानांतरण होने के बाद मंझनपुर कोतवाली के कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की गई है विदाई समारोह के मौके पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विरेंद्र माली उप निरीक्षक का कार्यकाल सराहनीय था वह अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करते थे उन्होंने कहा कि यहां से स्थानांतरण होने के बाद नई तैनाती स्थल पर वह अपने बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ सरकारी कार्यों के दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें यही उनसे उम्मीद है जिससे नाम रोशन हो सके विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा चौकी इंचार्ज कादीपुर राजेंद्र वर्मा सौरभ दुबे हरिशंकर गुप्ता विनय कुमार आशीष कुमार महिला पुलिसकर्मियों सहित मंझनपुर कोतवाली के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here