एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन अब माननीय न्यायालयो मे भी हुए और अधिक सख्त
चरस कारोबारी को हुई 3 वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 30 हजार रूपए का अर्थदंड
अभियुक्त को सजा दिलाने में एडीजीसी अमित त्यागी एवम विवेचक उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिह का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान
जनपद सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन अब माननीय न्यायालयो मे भी हुए और अधिक सख्त,अपराधियों को हो रही है,धड़ाधड़ सजा।सन 2019 मे एक चरस कारोबारी से थाना फतेहपुर पुलिस को मिली थी 250 अवैध चरस।जिस मामले में उक्त नशा तस्कर को हुई 3 वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 30 हजार रुपए का जुर्माना।आपको बता दें,कि सन 2019 में थाना फतेहपुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने एक चरस कारोबारी दिलशाद पुत्र महबूब निवासी कालेवाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया था।इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त दिलशाद के विरुद्ध दिनांक 17-1-2019 मे थाना फतेहपुर में आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस में एक मुकदमा पंजीकृत करते हुए उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया था।लगभग 5 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-11 द्वारा अभियुक्त दिलशाद को कल देर शाम सुनाई गई 3 वर्ष कारावास की सजा,तथा लगाया 30 हजार रूपए का अर्थदंड।अभियुक्त को सजा दिलाने में जहां थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में कांस्टेबल व पेरोकार बिजेंद्र कुमार की जबरदस्त रही पेरवी रही,तो वही एडीजीसी अमित त्यागी,विवेचक एवम उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।जबकि इस मामले में माॅनेरटिंग सैल की पेरवी भी सराहनीय योग्य रही।