फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे आदमपुर गाँव में बीती देर शाम तेज आंधी व बूंदाबांदी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के शिवपुर मजरे आदमपुर गांव निवासी राम बहादुर सिंह की 58 वर्षीय पत्नी रामश्री बुधवार की शाम खेत से घर वापस लौट रही थी तभी अचानक तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने लगी। जिससे वह बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। तभी आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।