फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुसैनगंज का जिलाधिकारी श्रुति ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ने ओ0पी0डी0 रजिस्टर, उपस्थित रजिस्टर, एक्सरे कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, प्रसव कक्ष, क्षय रोग कक्ष आदि को देखा। उन्होंने ने मौके पर उपस्थित मरीजो से केन्द्र में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि पंजीयन केंद्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनाये गये गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों की सूची व शेष बचे लाभार्थियों की सूची के साथ आयुष्यमान मित्र बैठाया जाय ताकि गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रह सके साथ ही बचे हुये लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाय। साथ ही क्षय रोग के 53 मरीज पंजीकृत है, कि निरंतर निगरानी की जाय और मरीजो को मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्परता के साथ मरीजो को मुहैया कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here