असोथर फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज का विरोध करने पर लाठी डंडे चल गए। पुलिस ने तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज करते हुए घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत आकूपुर मजरे छीतमपुर निवासी आरती देवी पत्नी भारत सिंह सेंगर ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। पड़ोसी अंबोल सिंह पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर रहा था। गाली गलौज का विरोध किया तो अंबोल सिंह पुत्र रामसिंह, संइया पत्नी अंबोल सिंह, रूमा पुत्री कैलाश सिंह, कनकट्टी पत्नी कैलाश सिंह सेंगर ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता किसी तरह से भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल जारी है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।