बलवान सिंह
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 25.09.2023 को
स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी के जेवरात व मोबाइल फोन बरामद करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से मोबाइल की दुकान व ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों हंसराज उर्फ हंसा चौहान पुत्र बृजेन्द्र चौहान निवासी टण्डन पुरवा मजरे टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, बेचने चौहान पुत्र स्व0 वीरे चौहान, रामकुमार पुत्र स्व0 छेदी लाल लोनिया निवासीगण एली मांझा थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा को गुड्डू तिराहा कस्बा व थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का एक अदद मोबाइल फोन, 17 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 अदद चेन पीली धातु, 01 अदद चेन सफेद धातु, 02 जोड़ी सुई धागा पीली धातु, 02 अदद नाक की कील पीली धातु, 12 अदद अंगूठी सफेद धातु, 23 नग बिछिया सफेद धातु, 1650/- रुपये नकद बरामद किये गये।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त हंसराज उर्फ हंसा व उसके साले प्रमोद द्वारा रेकी करने के उपरान्त रिश्तेदार/साथियों को बुला कर दीवार में सेंध काट कर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 26/27.06.2023 की रात्रि तकिया चौराहे से टेरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित जनसेवा केन्द्र व मोबाइल की दुकान में सेंध काटकर चोरी करना व दिनांक 07/08.07.2023 की रात्रि कस्बा जैदपुर स्थित श्रीबाला जी ज्वैलर्स की दुकान में सेंध काटकर व लॉकर तोड़कर सोने- चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया गया। बरामद आभूषण व मोबाइल को अभियुक्तगण बेचने की फिराक में घूम रहे थे, कि पुलिस की हत्थे चढ़ गए।