इटावा-शासन के निर्देशानुसार व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को माद्दे नजर रखते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष- ज्योति गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी- विनय मणि त्रिपाठी के निर्देशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर – डाक्टर हरीशंकर पटेल (समाज सेवी) के विशेष सहयोग से लक्ष्मी वाटिका, पक्का तालाब मे स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक – सुनील कुमार , प्रोजेक्ट एनालिस्ट – जयबीर सिंह एवं मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक – राकेश कुमार द्वारा स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत आज नगर पालिका परिषद द्वारा जनपद के प्रत्येक वार्ड में उपलब्ध सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सफाईनायक शेखर, नरेश, महावीर, जयराज, राममिलन, इकरान, सुनील कुमार, अदील, उवेश, गोलू, संजीव, समीम, राधा, रेखा, विशाल, संदीप, नितिन मौजूद रहे!