फतेहपुर। किसनपुर थाना क्षेत्र के मददअलीपुर मजरे टुटहापुर गाँव में युवक की संदिग्ध अवस्था मे अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसको इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना किनसूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांचपड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुम्हारन डेरा मजरे रायपुर भरसौल गाँव निवासी राम किशोर निसाद का 22 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार निसाद थाना क्षेत्र के मददअलीपुर मजरे टुटहापुर गाँव रिस्तेदारी में गया था। वहाँ उसकी सन्दिग्ध अवस्था तबियत बिगड़ गई उसको इलाज लिए कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई तो मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों में मौसा ननकइ निसाद ने बताया मृतक राजस्थान में पहले प्राइवेट नौकरी करता था इस समय मुंबई में नौकरी कर रहा था। मृतक के चचेरे भाई परमिंदर निसाद की ससुराल थाना क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे टुटहापुर में है। परमिंदर की साली से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक नरेंद्र 11 दिसम्बर को अपने भाई की ससुराल गया था। जिसकी कल सन्दिग्ध अवस्था मे तबियत बिगड़ गई। चचेरा भाई परमिंदर उसकी पत्नी ललिता देवी व परमिंदर की सास कुमारिया पत्नी फूलचंद उसको लेकर अचेत अवस्था मे थाना क्षेत्र के थूरियानी चौराहा गए वहां से फतेहपुर लेकर आये और बताया कि डॉक्टर ने सब जगह जवाब दे दिया है कानपुर लेकर जाना है। बताकर वापस चले गए तो मृतक की माँ बबली देवी मौसा ननकई निसाद और नाना माता बदल निसाद मृतक को कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मौसा ने बताया कि इसका प्रेम प्रसंग डेढ़ वर्षो से चचेरे भाई की साली से चल रहा था इनकी शादी होने वाली थी। दूसरा रिस्ता मिल जाने से लड़की की माँ कुमारिया देवी ने इंकार कर दिया। इससे पूर्व मृतक की प्रेमिका 6 माह जयपुर में मृतक के साथ रह चुकी थी। उसको मृतक नरेंद्र ने एक लाख का ज़ेवर बनवाया और डेढ़ लाख नगद दिया था। मौसा ननकई निसाद और मौसी के लड़के दयाराम निसाद ने बताया कि मृतक ने मरने पहले रास्ते मे बताया कि भाभी ने रास्ते हमको दो इंजेक्सन लगाए है। मृतक के परिजनों ने अभी तक थाने में पुलिस को कोई तहरीर नही दिया है। पोस्टमार्टम के बाद चचेरे भाई परमिंदर निसाद, उसकी पत्नी ललिता देवी, चचेरे भाई की सास कुमारिया देवी, उसका पति फूलचंद निसाद,और रजकलिया देवी के विरुद्ध कार्यवाई करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here