खखरेरू फतेहपुर पिछले दिन मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो चुकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अज्ञात शव की शिनाख्त कमल सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र लगभग 35वर्ष निवासी दरियामऊ (अंबेडकर नगर) के रुप में की गई है मृतक के भाई करन सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को 26 सितंबर को ही शाम को दे दी गई है 24 सितंबर दिन रविवार को शाम लगभग 6 बजे सैंबसी के एक व्यक्ति को जो गया धाम जा रहे थे उनको छोड़ने रक्षपालपुर चौराहा तक गए थे जिस व्यक्ति को छोड़ने रक्षपालपुर गए थे उन्होने मृतक को विदाई के रुप में 300रूपये दिए थे इसके बाद मृतक रक्षपालपुर में ही पैदल यहां वहां टहल रहा था फिर मृतक कुछ लोगों के साथ बैठकर एक चाट की दुकान में लगभग शाम 8 बजे चाट खाया थाइसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली मृतक के एक पुत्र जिसका नाम प्रिंस उम्र लगभग 13 वर्ष माता श्यामकली उम्र लगभग 52वर्ष भाई करन सिंह उम्र लगभग 40वर्ष बताया जा रहा है जिनका रो रो कर बुरा हाल है इस संबंध मे थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मृतक के पिता ने 26 सितंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मृतक की शिनाख्त कमल सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी दरियामऊ (अंबेडकरनगर) के रूप में हो गई है