फतेहपुर ,,,जिले के खागा माडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयनारायण सिंह एडवोकेट महामंत्री भूपाल सिंह एडवोकेट के अगुवाई में समाधान दिवस के मौके पर भ्रष्टाचार करने वाले कानूनगो और लेखपालों की अवैध कमाई का भंडाफोड़ नाराज एडवोकेटो के लोगों ने खोल दिया है। नाराज एडवोकेट संघ ने डीएम को शिकायत पत्र लेखपालों और कानूनगो खिलाफ दिया गया है। तहसील परिसर में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।धाता किशनपुर अढौली क्षेत्र के कानूनगो भोला प्रसाद एक किसान अपने खेतों की हकबदी के लिए महीनों से कानूनगो के पास चक्कर लगा रहा हैं।नाप के लिए गरीब से किसान से 15 हजार रुपये दे जाए तो नाप किया जायेगा। जब तक पैसे नहीं देगें नाप नही किया जायेगा।चाहे जहाँ भी शिकायत करो। हमें अधिकारी है। वही कोटला क्षेत्र के लक्ष्मी शंकर की भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रही है। इस मामले में महामंत्री भूपाल सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में डीएम को अवगत कराया गया है कि खागा तहसील क्षेत्र में कानूनगो और लेखपालों की इतनी दंबगई है कि बिना पैसे के कोई कार्य नहीं किया जाता है।हकबंदी , नाम वारासत, रिपोर्ट लगाने, और अन्य कार्यों में हमेशा मनमानी फीस लेने के बाद भी किसानों को दौड़ाया जाता है। इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट हरिशंकर सिंह , शहजादुल हसन, एडवोकेट, हेमराज सिंह एडवोकेट,कुलजीत चौधरी एडवोकेट, चंद्रमोहन सिंह एडवोकेट, महेश सिंह एडवोकेट, अन्य एडवोकेट मैहजूद रहे।