फतेहपुर,,जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से लगातार हरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटा जा रहा है । वन विभाग और हुसैनगंज थाना पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है। अवैध कटानों को जमरावा क्षेत्र में हरे नीम और महुआ के पेड़ पूरे मीतन के पास, भिटौरा मे आठ नीम के पेड़, मतुवा का पुरवा के के पास तीन नीम दो महुआ, नौगांव के पास नीम काटे गए चार पेड़। कुछ तो ऐसे ठेकेदार हैं जो बड़े दबंग और माफिया किस्म के हैं । जिनके खिलाफ हुसैनगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। एक तरफ जहां योगी सरकार वृक्षारोपण करवाती है । वही वन माफियाओं द्वारा धरती के श्रृंगार को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वन विभाग के कुछ कर्मचारियों के मिली भगत और हुसैनगंज थाना पुलिस के दो लाल ले रखे हैं ठेका । अवैध हरे प्रतिबंधित पेड़ों के कटान के लिए अगर किसी ग्रामीण के द्वारा सूचना दी जाती है। तो वन विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के द्वारा उनका नाम और मोबाइल नंबर बता दिया जाता है । वन माफियाओं को उसके बाद दबंग ठेकेदार शिकायतकर्ता से गाली गलौज और धमकियां देते हैं। आखिर यह कब तक चलता रहेगा। वन विभाग इन दबंग वन माफिया के खिलाफ कार्यवाही कब होगी सूत्रों की माने तो वन विभाग के दरोगा के द्वारा पांच पेड़ में एक पेड़ का जुर्माना कर मामले को दबा दिया जाता है।