प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा के अगहनी मेले में शाम 8:00 बजे से प्रसिद्ध भजन सम्राट पद्म भूषण अनूप जलोटा ने अपनी भजनों की शानदार प्रस्तुति की ।कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी अरुण सिंह ,पूर्व विधायक शरद अवस्थी ,भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या ,उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे ,तहसीलदार सीमा भारती ,ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपर जिला अधिकारी ने अनूप जलोटा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रसिद्ध भजन “ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी” भजन सुनकर श्रोता झूम उठे।
“अच्युतम केशवम् कृष्ण दामोदरम् राम नारायणम् जानकी वल्लभम्” भजन सुनकर श्रोता झूमने पर विवश हो गए तो वहीं “मैं शायर तो नहीं” गजल सुनकर पांडाल तालियाों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।”मन में राम तन में राम रोम रोम में राम”भजन का लोगों ने आनंद लिया। “दुनिया चले न श्री राम के बिना सीता न मिले हनुमान के बिना” तथा “तुम इतना जो मुस्करा रही हो क्या गम है जो तुम छुपा रही हो” व “होंठों को छू लो तुम मेरा गईत अमर कर दो” “मेरी रंग दे चुनरिया श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया” जैसे गीतों का श्रोताओं ने देर रात तक गीतों का आनंद लिया। परअवसर पर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here