फतेहपुर 10 दिसंबर। बहुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़ागांव में पंचायत सचिव एवं पंचायत मित्र ने पीएम आवास योजना में जो जमकर धांधली की है, वह अब उजागर होकर सामने आ रही है। अब आवास आवंटियों की तो बात ही छोड़िए पंचायत मित्र पूरे आवास की तीन किस्त बैंक से निकलाने के बाद आवास की एक ईंट भी नहीं रखी। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव और पंचायत मित्र मिलकर आवास के मामले में बड़ा खेल कर रहे हैं। सरकार की नियमावली के अनुसार आवास की 1 लाख 20000 की धनराशि तीन किस्तों में निकाले जाने का प्रावधान है। पहली किस्त 40000 प्राप्त की जाती है जिसमें छत के पहले तक दीवार खड़ी की जा सके। इतना कार्य हो जाने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी उसका सत्यापन करके अपनी आख्या प्रेषित करता है। इस सत्यापन में पंचायत सचिव को यह स्पष्ट करना होता है कि प्रथम किस्त का सही तरीके से उपभोग कर लिया गया है और लाभार्थी ने दीवार खड़ी कर ली है। इसके बाद लाभार्थी को ₹70000 की दूसरी किस्त जारी की जाती है। नियमानुसार आवास बनकर तैयार हो जाने पर दोबारा पंचायत सचिव अपनी सत्यापन रिपोर्ट देता है इसके बाद ₹10000 की आखिरी किस्त लाभार्थी के खाते में डाली जाती है। कुछ ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि पंचायत मित्र सुरेश ने आवास के नाम पर एक भी ईट नहीं रखी है और खाते से तीन किस्तों में 120000 रुपये निकाल लिए हैं। इस बाबत जब पंचायत सचिव से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नंबर बंद था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और खंड विकास अधिकारी से मांग की है कि इस आवास घोटाले की जांच मौके पर आकर की जानी चाहिए। इसके लिए आवास लाभार्थी पंचायत मित्र सुरेश और पंचायत सचिव पूरी तरह दोषी हैं।