फतेहपुर–बहुआ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम चुरियानी का एक मामला प्रकाश में आया है।जिसमे आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या दो गुना दर्शाकर पोषाहार को बेंच लिया जाता है।टीकाकरण में भी आंगनबाड़ी अपने दायित्यों का निर्वहन करती है।जहां ग्राम प्रधान सुनैना देवी ने बताया कि बच्चों की संख्या 12–15 के बीच रहती है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज देवी दो गुना संख्या बढ़ाकर रखती हैं।आंगनबाड़ी कार्यकत्री के फर्जीवाड़े की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की तो उन्होंने अपने पति एवं प्रतिनिधि वीरेंद्र शिवहरे को आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजा।ग्रामीणों ने जो शिकायत की थी वह सही मिली तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बच्चों की दर्ज फर्जी संख्या दिखाने से उनके पति को मना कर दिया और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगी।जहां ग्राम प्रधान ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री की इस तानाशाही की शिकायत सीडीओ से की गई है।।