खागा /फतेहपुर शासन की मंशा अनुसार एवं उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने तहसील परिसर के सभागार कक्ष में गौशालाओं में पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक आवश्यक बैठक किया। जिसमें पंचायत सेक्रेट्रियों व ग्राम प्रधानों एवं पशु चिकित्सकों सहित लेखपालों को दिशा निर्देश दिया।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में गौशालाओं में पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि गौशालाओं से चारागाह हेतु सम्बंद्ध की गई जमीन में पर्याप्त मात्रा में हरे चारे बरसीन व जई का उत्पादन किया जाए और इन्होंने बताया कि गोवंशो को ठंड के प्रकोप से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था की जाए साथ ही गौशालाओं के अंदर अलाव जलाए जाएं और छोटे पशुओं को बोरे बनाकर रखा जाए। तथा गौशालाओं की नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित की जाए गौशालाओं के अंदर दूषित जल भराव अथवा दलदल की स्थिति न बनने पाए। तथा उन्होंने पशु चिकित्सकों को नियमित रूप से गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने व बीमार होने की दशा में समुचित इलाज की व्यवस्था कराए जाने हेतु निर्देश दिया। और विजयीपुर विकासखंड की गौशाला में व्यवस्था अनियमितताओं को लेकर सचिव एवं पशु चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। तथा इन्होंने गोवंश की सुरक्षा एवं चारे पानी ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि गोवंश की सुरक्षा शासन की प्रथम योजनाओं में से एक है इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार तहसीलदार ईवेंद्र कुमार ,नायब तहसीलदार , सभी सर्किलो के कानूनगो ,तीनों विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी एवं क्षेत्र के सभी गांव के सचिव ,ग्राम प्रधान, राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here