फतेहपुर..विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सखियावं एवं घनघौल ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुए।बीडीओ ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। सखियावं कंपोजिट विधालय और घनघौल कंपोजिट विधालय में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी ने सभी को संकल्प दिलाया कि संपूर्ण भारत को विकसित देश बनाने का प्रयास सरकार कर रहीं हैं। जानकारी देते हुए कहाकि शहर से लेकर गाँव – गाँव में विकसित गाँव बनाने का लक्ष्य चल रहा है। सरकार ने पांच लाख रुपये इलाज किसी भी अस्पताल मे निशुल्क किया जा रहा है। यही ही नहीं सासद और विधायक निधि से गंभीर रूप पीड़ित व्यक्ति निशुल्क कराया जा रहा है। मोदी सरकार किसानों को छ: हजार रुपये सीधे खातों में भेजा जा रहा है। हर घर में जल पहूँचा कर ही सरकार लोगों का सपना साकार कर रहीं हैं।

थारियावं कृषि वैज्ञानिक विभाग एस. के पाड़ेय ने किसानों को बताया किअपने अपने खेतों में मोटे अनाज के लिए सरकार विशेष रूप से अधिक प्रयोग में लाया जाए। गेहूँ के आटे के प्रयोग करने से शरीर में मोटापा अधिक हो रहा है। काकुन, बाजारा, सावन, ज्वार के खेती अधिक से अधिक करें। कैल्शियम और आयरन विटामिन अधिक पाया जाता है। खेतों में गोबर , हरी खाद, केचुआ खाद,की खाद अधिक प्रयोग करें
। तभी खेती अधिक उपजाऊ भूमि तैयार हो जायेगी।

बीडीओ सतीश चन्द्र पाड़ेय और एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह एंव सखियावं ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह , एवं घनघौल ग्राम प्रधान जानकी एवं बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर अनीता कुमारी, शशि दुबे एवं सखियावं गाँव की गर्भवती महिलाओं में आरती देवी, सावित्री देवी, इसके अलावा अन्नप्राशन के लिए कुनाल, शिवाशी एवं सखियावं रोजगार सेवक शिव प्रताप मौर्य,और घनघौल रोजगार सेवक मेवालाल, रमेश चन्द्र गुप्ता , राकेश श्रीवास्तव, सखियावं गाँव की खुशबू देवी, गायत्री, सपना,सरिता एवं अन्नप्राशन अभी मौर्य,पायल , आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायत्री दिवेदी, रानी देवी , सूर्य मुखी,एएनएम अर्चना देवी और सखियावं गाँव की गर्भवती महिलाएँ मंजू देवी, सेजल, एवं अन्नप्राशन सिदार्थ, सुनैना,एवं घनघौल गाँव की अनीता देवी, गुड़िया देवी, अंकिता देवी, ममता देवी,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया एवं अंश, मनू, वंतिका बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर भाजपा मंडल प्रभारी भिटौरा ब्रजेश दिवेदी,, एवं महामंत्री मंगल सिंह , सखियावं सचिव मकरंद कुमार मिश्रा , एवं घनघौल सचिव रवींद्र सिंह,घनघौल रोजगार सेवक मेवालाल,आंगनबाड़ी कार्यकत्री ज्योति, सूर्य मुखी, जयकरन , मोहम्मद इमरान,पशु विभाग डा राजेश यादव, स्वास्थ्य विभाग हेमचन्द्र चौधरी, आशा बहू संगीता देवी,अजय कुमार एवं फिजियो थेरेपी मोहम्मद रिजवान,सत्येन्द्र दिवेदी , सुपरवाइजर शशि दुबे, एवं अनीता कुमारी एवं पूर्व ग्राम प्रधान शारदा प्रसाद यादव, ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here