विवेक कुमार शुक्ला रामनगर तहसील संवाददाता
रामनगर बाराबंकी विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत शेखपुर अलीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी की अगुवाई में ग्रामीणों के द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। श्री तिवारी के नेतृत्व में करीब तीन सौ से अधिक लोगों ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ संकल्प यात्रा की अगवानी की। ग्रामीणों के उत्साह को देखकर सांसद उपेंद्र सिंह रावत भी ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है इस संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना काल से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और अब यह योजना पांच वर्षों के लिए और बढ़ा दी गयी है।किसान सम्मन निधि उज्ज्वला योजना आयुष्मान कार्ड जैसी तमाम योजना लागू कर आमजन को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक मिल रहा है। ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने आगे कहा कि आज ऐसा कोई पात्र व्यक्ति नहीं है जिसे सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो।
मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी और देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
इस मौके पर सांसद श्री रावत एवं ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टाल लगाकर विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंदकुमार पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय सचिव विजय कुमार सहित सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे।