खागा /फतेहपुर
शासन के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत आज नगर पंचायत कर्मचारियों ने फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्यवाहियां किया। और सड़कों पर अवैध तरीके से पड़े ईटा,गिट्टी व मोरम को भरवा ले गये।
खागा नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए ई ओ लालचंद्र मौर्या ने बताया कि सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों को दो दिन पूर्व हिदायत दिया गया था।कि सभी लोग सड़क पर से अतिक्रमण हटवा ले। लेकिन समय बीतने के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटया था।जिसे आज अभियान चलाकर सड़कों पर पड़े ईटा गिट्टी व बालू सभी उठवा लिया गया है। और इन्होंने बताया कि जिन लोगों ने नाली के ऊपर से टीन सेट सहित सामग्रियां नहीं हटवाएं थे। जिसे मशीन की मदद से हटवाया गया है।
इस मौके पर ई ओ लालचंद्र मौर्या,ज्ञान नारायण सहित अन्य स्टाप व पुलिस बल मौजूद रहे।