फतेहपुर शहर के मसवानी मोहल्ले में स्थित फजजुर रहमान इंग्लिश विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा आठ के छात्र छात्राओं को केक काटकर उनका मुंह मीठा कराकर नम आंखों से विदाई दी गई वहीं छात्र-छात्राओं में आलिया सलीम अलशिफा आमेर जिकरा आरिफ रिफत रितिका जेनब इकरा खान उम्मे हानि तमन्ना अरीबा इकबाल होरिन मोहम्मद रजा मोहम्मद अदनान नावेल अंसारी ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय छोड़ने का दर्द बयां किया उन्होंने स्कूल हमारे जीवन का उजाला है जैसे कार्यक्रम मैं अपना प्रतिभाग करते हुए अपने गुरुजनों को का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भविष्य में अन्य विद्यालयों में जाने और अच्छा कार्य करने का आशीर्वाद मांगा वहीं विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नसीम खान है बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय के प्रधानाचार्य सैयद निदा खान है बच्चों को देश में नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया उन्होंने बताया कि देख लिया है बच्चे नाम रोशन करेंगे