इटावा- समाचार पत्र विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी के पिता का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से घर व परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। निधन पर समाचार पत्र विेक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार राठौर बबलू के पिता कालीचरण राठौर का सैफई पीजीआई में निधन हो गया। वह 87 साल के थे। वह अड्डा गूलर अशोकनगर के रहने वाले थे। शोक व्यक्त करने वालों में समाचार पत्र विक्रेता संघ क जिलाध्यक्ष विमल जैन, भीकम सिंह, प्रदीप, चौ अभिनंदन जैन नंदू, प्रशांत जैन, अनीस, आसिफ, गुड्डू, सुधीर, रवि, हरी, सुधीर सविता, राकेश वर्मा आदि रहे।