घटना से नाराज़ नगरवासियों ने मार्ग किया जाम
असोथर/फतेहपुर 6 दिसंबर नगर पंचायत असोथर के वार्ड नंबर 9 बैरहड़ा निवासी नरपत चौहान की 50 वर्षीय पत्नी सुगनी देवी बुधवार की दोपहर 2.30 बजे अपने घर से अपनी बहू उर्मिला देवी के साथ एक बोरी धान बिक्री करके असोथर कस्बे इलाज कराने आ रही थी तभी घर से कुछ ही दूरी पर बिजयीपुर मार्ग व थरियांव मोड़ के पहले ज्ञानू सोनी के घर के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को आनन-फानन सीएचसी सरायं अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद घटना से गुस्साए नगरवासियों ने थरियांव, बिजयीपुर,असोथर मार्ग को 4 बजे से जाम कर दिया जिसमें सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतार लगने के साथ ही एंबुलेंस,स्कूली बस, प्राइवेट बस,मोरम खदान जाने वाले ट्रक ट्रैक्टरों की लाइन लग गयी जिससे असोथर थरियांव रोड़ में लगभग दो किलोमीटर का जाम लग गया जिसके बाद हरकत में आई असोथर पुलिस ने मौके पर गाजीपुर, थरियांव पुलिस के साथ ही सीओ थरियांव प्रगति यादव,नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। जिसमे परिजनों ने एसडीएम को मौके पर आकर मुआवजा देने की बात रखी। जिसपर देर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने पहुंच कर परिजनों को समझाया। जिसपर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।