दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी सिरौलीगौसपुरमंगलवार को उपजिलाधिकारी मो0शम्स तबरेज खान के निर्देश के क्रम में क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर पदाभिहीत,व अन्य जो मतदाता सूची कार्य में लगायें गये हैं। उन्हें निर्देशित किया गया है मतदाता सूची में अधिक से अधिक वोट बढाने महिलाओं के वोट जेन्डर के अनुपात में वोट बढाने 18 वर्ष से 19 वर्ष के मतदाताओं के वोट युद्धस्तर पर बढाने के साथ ही साथ 80 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं की जांच करने आदि विषयक जानकारी दी है। एस डी एम सिरौलीगौसपुर व तहसीलदार ने क्षेत्र के सीहामऊ मरकामऊ आदि उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर बैठाये गये पदाभिहीत के कार्यों का निरीक्षण कर आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।