फतेहपुर। खखरेरू थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उसके पास से बोरी में बंद पांच किलो गांजा भी बरामद किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर अपने हमराही उपनिरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार पाठक, कांस्टेबल संदीप यादव, शशिशेखर राय, राम कुमार यादव के साथ क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के लिए गश्त कर रहे थे। तभी धाता रोड ऐमापुर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तस्कर को पकड़ लिया। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम कैलाशनाथ पांडेय निवासी ग्राम देवल थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट बताया। पुलिस ने बरामद बाइक को भी सीज कर दिया है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

रिपोर्ट – दिलीप कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here