फतेहपुर।अमौली ब्लॉक के गौरीपुर गांव में स्थित खेत किसान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से टेक्निकल सपोर्ट यूनिट कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा मशरूम उत्पादन एवं मार्केटिंग के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें खेत किसान एफ पी ओ की महिला सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया इस प्रशिक्षण को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा सहयोग प्राप्त कराया जा रहा है जिससे कि महिलाओं के पोषण के आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाया जा सकता है तथा उक्त मशरूम उत्पादन को विभिन्न गांव में स्थित प्राथमिक उच्च प्राथमिक आंगनवाडी विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालयों के कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु उपयोग में लाया जाएगा तथा विद्यालयों में सभी बच्चों के स्वास्थ्य लाभ हेतु मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भी शामिल किया जाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में औरैया और चित्रकूट जिले के कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा निर्देशित किए गए प्रशिक्षकों ने मशरूम उत्पादन की विभिन्न तकनीकी जैसे जैविक एवं रासायनिक रूप से उत्पादन रखरखाव रखरखाव करने के तरीके बताएं।
तथा बाजार हेतु महिलाओं को जोड़ने के कार्यों का भी प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक श्री कुमारी मुस्कान श्रीवास्तव चित्रकूट से तथा जगत सिंह कुशवाहा औरैया कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा निर्देशित तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से स्टेट कंसलटेंट श्री शेखर आनंद , सौम्यजीत विश्वास , एकांत विजय , नसीरुद्दीन नासिर एवं अमृता गुप्ता जिला कंसलटेंट, व एफपीओ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भुवन द्विवेदी तथा श्रीमती ललिता देवी एवं अन्य महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।