फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर सानी गांव में साइड देने के विवाद में दो पिकअप चालकों के बीच मारपीट हो गई। पिटाई में घायल पिकअप चालक रामभवन का आरोप है कि सुअर बिक्री का पैसा लूट लिया गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शहर क्षेत्र के राधानगर में रहने वाले रामभवन पिकअप चालक है। शनिवार सुबह वह सुअर लादकर कौशांबी जिले के मंझनपुर करारी बाजार गया था। शाम पांच बजे वह वापस जा रहा था। कटोघन टोल प्लाजा के पास साइड देने को लेकर उसका पीछे से आ रहे पिकअप चालक से झगड़ा हो गया। टोल प्लाजा से निकलने के बाद संग्रामपुर सानी गांव में पिकअप खड़ी करके दोनों चालक एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। चालक रामभवन ने बताया कि पीछे से आए दूसरे पिकअप चालक ने लोहे की राड से उसके पैर में प्रहार कर दिया। इसके बाद सुअर बिक्री का रुपया केबिन से उठाकर भाग निकला। कोतवाली प्रभारी का कहना था कि लूट का आरोप निराधार है, जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here