बाराबंकी।
नगर कोतवाली इलाके में रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गयी। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने के चलते घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी रात में पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जैदपुर-हैदरगढ़ लिंक रोड पर बिना नम्बर प्लेट की बाइक से दो लोग आते दिखाई दिए। शक़ होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश करी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान उन्नाव जिले के सदर कोतवाली इलाके की काशीराम कॉलोनी निवासी करन कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश ने अपने दूसरे साथी का नाम रवि बताया है। पुलिस ने करन के पास से नगद 32 हज़ार रुपये नगद, तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। करन पर लूट, चोरी सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। नगर कोतवाली में दर्ज दो मुकदमों में वह फरार चल रहा था। घायल को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।