ठंड में गौशाला की निगरानी ग्राम प्रधान एवं सचिव व्यवस्था की देखरेख अवश्य करें

फतेहपुर..हसवा विकास खंड परिसर में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में खंड अधिकारी सतीश चन्द्र पाडेय सभी सचिव को कड़े निर्देश दिए कि असवाबक्सपुर, सातोजोगा, राम थारियाव, फरीदपुर गौशालाओं में कड़के की ठंड और बरसात होने के कारण गौवंशों की सुरक्षा के लिए टीन शेड पर अच्छे तरह तिरपाल डाल दिया जाए। ताकि किसी गौवंश को ठंड और बरसात से बचाव हो सकें।क्योंकि गौवंशों के लिए ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। वही बीडीओ ने कहा है कि गौशालाओं में केयर टेकर के भरोसे न रहे। और न ही ग्राम प्रधान लापरवाही करें। अपने अपने गौशालाओं की निगरानी मौके पर जा स्वयं पड़ताल करें। ग्राम प्रधान अपनी देखरेख के अनुसार गौवंशों को हरे चारा, भूसा, चुनीचोकर,की व्यवस्था सुचारू रूप दोनों समय चारा दिया जाए। असवाबक्सपुर सचिव जितेंद्र नाथ विश्वकर्मा , राम थारियाव गौशाला में जितेन्द्र सिंह, फरीदपुर गौशाला में राजू मौर्य एवं सातों जोगा गौशाला सहित गौशालाओं व्यवस्था दूरूस्त करने के लिए बीडीओ ने दिया निर्देश।वही बीडीओ के निर्देश पर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में सर्दी के पूरे इंतजाम किया जाए जिससे कोई भी गौवंश सर्दी से न मरने पाएं। इसी को देखते हुए गौशालय कर्मचारियों ने पूरी गौशाला में जहां जानवर रहते हैं। वहां पर तिरपाल लगा दिया जाए। जिससे न तो ठंडी हवा अंदर जा सके और न ही बारिश होने से पानी की बूंदे ही अंदर जा सके जिससे गोवंश पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। वहीं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चारा पानी के भी इंतजाम कर लिए जाएं और सर्दी में चारा और पानी का भी विशेष ख्याल रखा जाएं। गौशाला परिसर को दोनों समय साफ़ सथूरा रखा जाए।मौके पर एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, सचिव, मंकरदकुमार मिश्रा, राजू मौर्य, जितेन्द्र सिंह, रजत सिंह, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र नाथ विश्व कर्मा, रवींद्र सिंह, दीपक तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, धर्मपाल सोनी, नितिन श्रीवास्तव,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here