आज दिनाँक 20 सितंबर को खागा हाइवे सूरज पेट्रोलियम के पास प्रयागराज की ओर जा रही जनरथ बस तथा कानपुर की ओर जा रही डी सी एम गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों गाडियां क्षति ग्रस्त हुई जबकि डी सी एम में कच्चा मॉल लोड था और सामने आ रही जनरथ रोड़वेज में फुल यात्री सवार थे साथ ही बताते चले कि दोनों गाड़ी को आमने सामने से भिड़ने में बाल बाल बचे यात्री और दोनों गाड़ी ड्राइवर लेकिन किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई दुर्घटना का कारण रूट डाई वर्जन है। मौके पर खागा कोतवाली पुलिस पहुंच कर सभी को सुरक्षित निकाला। दुर्घटना के कारण मीलों लम्बा जाम लग गया था जिसे खुलवाने में घंटो लग गए
Crime 24hours/से संवाददाता हनुमंत सिंह की रिपोर्ट