नगर के वैध के पास जड़ी- बूटी पिलाने के बाद भी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले गए

जिला अस्पताल के डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर किया रिफर

संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर

संविधान रक्षक असोथर फतेहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 मुराईन डेरा निवासी बबलू मौर्य 40 वर्ष पुत्र रामबरन मौर्य मंगलवार की सुबह अपने खेतों में खाद डाल रहा था। उसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस लिया। जिसके बाद पास में मौजूद किसान मोनू सिंह ने तड़प रहे किसान बबलू को अपने मोटरसाइकिल में लेकर घर आए। जहां परिजनों ने गांव में एक वैध जी को दिखाए जिन्होंने जड़ी – बूटी पिलाई। परिजन घर ले आए लेकिन कुछ देर बाद पैर में सूजन आ गई और हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन पर निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रिफर कर दिया है। जहां पर अभी उसका इलाज चल रहा है। वहीं परिजनों समेत पत्नी और बच्चों का रो – रोकर हाल बेहाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here