फतेहपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने गांजा बेंचने जा रहे एक युवक को दबोच लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव व अस्थाई चांदमारी पुलिस चौकी इंचार्ज अरूण कुमार यादव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर गांजा बेंचने जा रहे पिंटू पुत्र राम आसरे निवासी खेसहन थाना गाजीपुर को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट