फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव में यूकेलिप्टिस के पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे एक युवक घायल हो गया तो उसने पुलिस से शिकायत किया। शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस घायल को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गाँव निवासी स्व. मो० सुलेमान का 45 वर्षीय पुत्र मो० इस्लाम आज अपने यूकेलिप्टिस के पेड़ काट रहा था। तभी गाँव निवासी मो० अजीज का पुत्र मो० नफीस और नफीस का पुत्र मो० अयान आ गए उससे झगड़ा करते हुए धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए। घटना की शिकायत इस्लाम ने स्थानीय पुलिस से किया तो पुलिस उसको इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहाँ डॉक्टर मेडिकल व इलाज कर रहे है। वही पीड़ित इस्लाम ने बताया हम अपने यूकेलिप्टिस के पेड़ कटवा रहे थे। तभी नफीस और उसका लड़का अयान आए हम से झगड़ा करने लगे उसी बीच अयान ने हमारे पेट मे चाकू मारननकी कोशिस किया तो हमने चाकू पकड़ लिया जिससे हमारा हांथ फट गया है। पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस यहाँ लेकर आई तो डॉक्टर ने टांका लगाकर पट्टी बांध दिया है। नफीस हमारा रिस्तेदार है वह हमारी पत्नी का मामू है। हमारे यूकेलिप्टिस के पेड़ को अपना बता कर काटने से मना कर रहा है।