फतेहपुर गुरुनानक देव जी के 554 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फतेहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा , दांत की जांच, खून की जांच व सकैनिंग मशीन द्वारा शरीर की जांच का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने जांच का लाभ उठाया, जांच कराने वालों में सुरत्ना,सुरेश चंद्र,जसवीर सिंह, मंजीत कौर, हरविंदर कौर, कुलबीर कौर , संतोष सिंह अन्य सैकड़ो लोगो ने जांच कराई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरनजीत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी 554 वा प्रकाश कल दिनांक 27-11-2023 को बड़े धूमधाम से गुरुद्वारा सिंह सभा फतेहपुर में मनाया जाएगा और प्रधान जी में निशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले डॉक्टर दीपक दीक्षित ओम विजन आई वर्ल्ड , डॉक्टर विमल सेंगर मुस्कान डेंटल क्लिनिक, निशुल्क रक्त की जांच करने वाले पालीवाल डॉक्टर लाल पैथ सोम कलेक्शन का व सकैनिंग मशीन द्वारा पूरे शरीर की जांच करने वाले डॉक्टर अमरनाथ कश्यप एच.ए. एस. एस. आई.फाउंडेशन कानपुर का धन्यवाद किया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जसबीर सिंह, संतोष सिंह,जे पी सिंह,ज्ञानी गुरवचन सिंह,सरनपाल सिंह, गुरमीत सिंह, नरेंद्र सिंह व सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here