असोथर/फतेहपुर

असोथर विकास खंड क्षेत्र के चवालिस गांवों में अस्सी सफाई कर्मचारी तैनात हैं आज सफाई कर्मचारी संघ कि कार्यकारणी का रविवार को चुनाव संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल शिवप्रकाश पाल प्रवेश कुमार के द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई अध्यक्ष पद के दो दावेदार देवनारायण और अंबिका प्रसाद ने पर्चा दाखिल किया था मतदान दोनों के पक्ष में हुआ मतगणना में दोनों प्रत्याशिओ कों बराबर मत मिलने पर देवनारायण को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और अंबिका को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है समीअसरफ खान को ब्लॉक मंत्री शिवकिशोर को कोषाध्यक्ष रामचंद्र उपाध्यक्ष रामनारायण वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटेलाल संगठन मंत्री गंगासहाय वर्मा मीडिया प्रभारी उमेश कुमार पाल एडिटर रामचंद्र और अरविंद को सक्रिय सदस्य बनाया गया है अध्यक्ष पद के दावेदारों को 27-27 मत मिले जिससे असमंजस कि स्थिती बन गयी तब सभी लोगों ने सर्वसम्मति से देवनारायण कि अध्यक्ष पद पर पुनः ताज पोशी कर दिया अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध मनोनीत किया गया है इसके बाद पूरी कार्यकारणी कों पद और गोपनीयता कि सपथ दिलायी गयी और
दायित्व का बोध कराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here