फतेहपुर 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर तहसील बिंदकी के खजुहा ब्लाक स्थित शहीद स्थल बावनी इमली में सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा 52 शहीदों की स्मृति में 52 फिट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया गया। शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। मंत्री ने समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी आजादी को अक्षुण्य बनाए रखना हम सबका दायित्व है। आजादी की लड़ाई के लिए वीर सपूतों द्वारा दी गई कुर्बानियों को कभी भुलाया नही जा सकता है और उनका स्मरण करना हम सबका परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि अमर शहीदों के बलिदान के बारे में आगे आने वाली पीढ़ी को बताना है, जिससे कि उनके संघर्ष को हम भारत वासियों के दिलों में जीवित रख सके। मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जा रहा है और शहीद स्थलो को दिव्यता व भव्यता का रूप दिया जा रहा है। अपनी विरासत को संजोए रखना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम का सफल संचालन लोकनाथ पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिंदकी श्रीमती राधा साहू, उपजिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिंदकी श्रीमती निरुपमा प्रताप, खंड विकास अधिकारी सहित, भारी संख्या में छात्र/छात्राएं व अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे ।