फतेहपुर। मालवा थाना क्षेत्र के चितौरा मोड पर वाहन के इन्तेज़ार में खड़े युवक को बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गाँव निवासी शुखी राम की पत्नी राम शखी ने बताया हमारा 25 वर्षीय पुत्र रोहित मलवां थानां क्षेत्र के चितौरा गाँव अपने मामा के घर गया था। वहाँ से वापस अपने घर आने के लिए चितौरा मोड़ पर वाहन के इंतेज़ार में खड़ा था। तभी रोड से गुज़रे बाइक चालक ने उसको ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे हमारा पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई तो मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।