विजेता टीम को ट्राफी देते मुख्य अतिथि नीरज पासी।
फतेहपुर। प्रोफेशनल टीचर्स प्रीमियर लीग के सीजन-टू में अपनी प्रतिद्वंदी टीम को 137 रनों से शिकस्त देते हुए फोर प्ले रॉयल लीग चैंपियनशिप अपने नाम करने में कामयाब हो गई। क्रिकेट मैच में यादगार पारी खेलते हुए रितेश यादव को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया।

शहर के मुस्लिम इंटर कालेज ग्राउंड में प्रोफेशनल टीचर्स प्रीमियर लीग के सीजन-2 का आयोजन किया गया था। जिसमे विभिन्न ब्लाकों में तैनात शिक्षकों ने अपनी-अपनी 8 टीमो के माध्यमों से प्रतिभाग करते हुए मैच का रोमांच बनाए रखा। गुरूवार को लीग का फाइनल मैच स्टार इलेवन व फोर प्ले रॉयल के बीच खेला गया। जिसमें स्टार इलेवन ने टॉस जीतते हुए पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। फोर प्ले रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाबी बल्लेबाज़ी करते हुए स्टार इलेवन 10 विकट खोकर मात्र 73 रनों में ही सिमट गई। फोर प्ले रॉयल ने 137 रनों से मैच पर जीत हासिल करते हुए लीग की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से शानदार पारी खेलने पर रितेश यादव को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सिरीज चुना गया। खेल की समाप्ति के पश्चात मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल नीरज पासी एवं अन्य अतिथियों अध्यक्ष बीटीसी वर्ग प्रशांत पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ महामंत्री विजय त्रिपाठी, शुएब अहमद अरबी, गाज़ी अब्दुर्रहमान गनी ने विजेता टीमों को शील्ड मेडल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। आयोजक मंडल पंकज पासवान व हिमांशु ने बताया कि लीग में 8 टीमो ने प्रतिभाग किया था। लीग के माध्यम से बेसिक शिक्षकों की फिटनेस व उनमें खेल भावना को बढ़ाना मकसद है। इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, सुनील, अखंड, प्रशांत सिंह, देवेंद्र द्विवेदी, महेंद्र, सुमित, आशीष, शुभम, अमित पाण्डेय, अमिताभ, प्रशांत पांडेय मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here