फतेहपुर 1 जनवरी सन 2023 के आधार पर 9 नवंबर सन 2022 से प्रारंभ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संम्बंध में समस्त मान्यता प्राप्त राज्यीय/राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी/स0नि0रजि0अ0/तहसीलदार के साथ कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि दिनांक 09.11.2022 से दिनांक 08.12.2022 तक विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा जिसके अंतर्गत विशेष अभियान दिनाँक 12 नवंबर 2022, 20 नवम्बर 2022, 26 नवम्बर 2022 एवं 04 दिसंबर 2022 होगी, जिसमे नए फार्म नंबर-6, 7 एवं 8 बीएलओ द्वारा भराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर घर सर्वेक्षण करेंगे। ग्राम सभा/ वार्ड पर बैठकर मतदाता सूची को पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल सिविल सोसायटी, युवा दल, एनजीओ संस्थाओं, स्वयं सेवक, एनसीसी कैडेट पुनरीक्षण कार्य मे सहयोग प्राप्त करना। समस्त राजकीय/ सहायता प्राप्त / निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों पर मतदाता पंजीकरण हेतु एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क की स्थापना की जाय। प्रत्येक कॉलेज के एक कक्ष को वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष के रूप में स्थापित कर संसाधनों (कम्प्यूटर, इण्टरनेट आदि) के माध्यम से ऑन लाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, तहसीलदार सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में कुलदीप भदौरिया भाजपा, अशोक सिंह समाजवादी पार्टी, राजीव लोचन, गया प्रसाद सीपीआई(एम), वीर प्रसाद सहित संम्बंधी उपस्थित रहे ।