ऐतिहासिक कस्बे में 25 अक्टूबर से दस दिवसीय रामलीला शुरू
फतेहपुर, राजा हंसध्वज की ऐतिहासिक हसवा कस्बे में एक दशक से लगातार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी द्वारा नवमीं के बाद बीती रात में भगवान की सवारी निकाली गई। भगवान राम ,शंकर भगवान , भरत , लक्ष्मण और शत्रुघ्न समेत अन्य देवी देवताओं की सवारी की तैयारी पहलें रामलीला कमेटी द्वारा पूरी कर ली गई थी।
कस्बे के ब्राह्मण टोला मोहल्ला निवासी अखिलेश श्रीवास्तव के घर में बालकों को भगवान के रूप में सजाया गया । और रथ में सभी को सवार करके ढोल बाजे और डीजे की धुन में भगवान की सवारी निकाली गई। भगवान की सवारी बाजार चौराहा , बाजार चौराहा , पुराने बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड , डाकखाना रोड, मीर सदन मोहल्ला रोड़,। स्टेशन रोड ,एवं ट्रांसफार्मर चौराहा पहुंचने पर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अयोध्या में पहुंचीं। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । और भगवान राम दर्जनों भक्त ने राम जी की आरती उतारी गई।इसके बाद फिर कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने भगवान की सवारी को वापस इस स्थान पर पहुंचा दिया गया।
भगवान की सवारी के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी और सभी सदस्य मौजूद रहे । भगवान राम जी की सवारी देखने के लिए आसपास के गाँव के सैकड़ो की संख्या में भक्तों की भीड़ मैहजूद रही। इस आलवा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह एवं हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।