फतेहपुर.. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के किशुनपुर थाना क्षेत्र के इटरौरा मजरे अकबरपुर गाँव निवासी रामरती देवी पत्नी श्री राम निर्मल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अकबरपुर गाँव के दंबग दुकानदार ने मेरे पुत्र से उधारी के पैसे मांग कर रहे थे! तो मेरे पुत्र ने कहा कि तुम्हारे भाई ने बांबे में पांच सौ रूपये उधार लिऐ थे! उसी पैसे में अपने दुकान के पैसे काट ले! इसी उधारी के पैसे के लेन देन में दंबग दुकानदार अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर मुझे और पुत्र को गालीगलौज करते हुए जान से मारने के लिए दौड़ पडे़! और तभी पति छुड़ाने के लिए मौके पर पहुँचे तो उन्हें भी जमकर पिटाई किया गया है! पीड़ित दंपति परिवार दंबगो की पिटाई से भयभीत हैं! और न्याय पाने के लिए पुलिस के चौखट पर पहुँचे!
पीडिता रामरती देवी पत्नी श्री राम निर्मल ने बताया कि मेरे पुत्र से दंबग दुकानदार के भाई ने बांबे में पांच सौ रूपये उधार लिऐ थे! और मेरे पुत्र ने गाँव के दंबग दुकानदार के दुकान से कुछ सामान लिये और कहा कि आपके भाई ने मुझसे बांबे में उधार पांच सौ रूपये उधार लिऐ हैं! उसी पांच सौ रूपये में मेरे उधार के पैसे काट लो! बस इतना बात मैंने किया तो दंबग दुकानदार ने मुझे और पुत्र और पति की गालीगलौज करते हुए जमकर पिटाई किया गया है! इस मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि मारपीट की तहरीर के आधार पर घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है! और विधिक कार्यवाही की जा रही है!