रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से आ रही कैसरबाग डिपो बस यूपी 32 एस एन 8977 व बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बाइक यूपी 41बी डी 2701 की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।लोगों द्वारा बताया जा रहा है की कोटवा सड़क से आ रहा बाइक सवार ओवरटेक करने के चक्कर में रोडवेज बस के आगे घुस गया जिससे सड़क हादसे में बाइक चालक राजू यादव पुत्र रामसागर यादव उम्र 20 निवासी दौलतपुर तहसील फतेहपुर बाराबंकी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति बुरी तरीके से घायल होकर नीचे गिर गया उसकी सांसे चल रही थी।यह सड़क हादसा देखकर स्थानीय ग्रामीण कृष्ण कुमार ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया व रामनगर पुलिस को तत्काल सूचना दी।मौके पर मौजूद पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहां पर राजू यादव को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं दूसरे व्यक्ति रामकिशोर पुत्र गजोधर उम्र 32 निवासी गोडियन पुरवा दौलतपुर तहसील फतेहपुर की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी रत्नेश पांडे ने मौके पर आरक्षी पुनीत कुमार आरक्षी सुजीत एस आई रणजीत सिंह शिव बहादुर एस आई श्री रंग मौर्य पुलिस टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की रोडवेज बस व बाइक को कब्जे में लेकर कर कार्यवाही कर थाना चौकी महादेवा पहुंचाया।