नगर विकास विभाग रात्रि कालीन पार्किंग की व्यवस्था लागू करने जा रहा है
नगर निगमों में सार्वजनिक सड़क स्थानों पर रात्रि कालीन पार्किंग लगेगी
बिना परमिट गाड़ी खड़ी करने वालों से 3 गुना शुल्क वसूला जाएगा
सीएम योगी ने नगर विकास विभाग को शहरी क्षेत्र में सुनियोजित पार्किंग की नीति लाने के दिए थे निर्देश
10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में दो पहिया 855 व चार पहिया के लिए ₹1800 बनेगा मासिक पास
10 लाख से कम आबादी वाले शहर में दो पहिया ₹600 व चार पहिया का 1200 रुपए का बनेगा मासिक पास।